छत्तीसगढ़ की महिला शक्ति का अध्याय: CM साय ने किया ‘ADHYAY- The Women Who Lead’ का विमोचन

Saturday, Jan 10, 2026-07:39 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की महिला उद्यमिता, नेतृत्व और नवाचार की प्रेरक यात्राओं को समर्पित कॉफी टेबल बुक ‘ADHYAY – The Women Who Lead’ का विमोचन किया। यह कार्यक्रम रायपुर स्थित श्रीराम बिज़नेस पार्क में आयोजित कॉस्मो एक्सपो के दौरान संपन्न हुआ।

यह विशेष प्रकाशन छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार किया गया है, जिसमें प्रदेश की प्रगति, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन में योगदान देने वाली 25 महिला उद्यमियों की प्रेरणादायी जीवन यात्राओं को संकलित किया गया है। पुस्तक का संपादन उचित शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया है। विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुस्तक में शामिल सभी महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। यह सम्मान उनके साहस, नेतृत्व क्षमता, नवाचार और उद्यमशील योगदान के लिए प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ‘ADHYAY’ छत्तीसगढ़ की महिला शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की जीवंत गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने इस प्रकार के दस्तावेज़ीकरण को महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला और मार्गदर्शक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक उन महिलाओं को मंच देती है जिन्होंने व्यवसाय, उद्योग, सेवा, नवाचार और सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यह दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ की महिलाएँ आज केवल उद्यम नहीं चला रहीं, बल्कि समाज और सोच को नई दिशा भी दे रही हैं। कार्यक्रम में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी श्री राकेश चतुर्वेदी, कॉस्मो एवं रोटरी के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News