अयोध्या मामले में भड़काऊ भाषण देने पर AIMIM पार्टी के अध्यक्ष ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज

11/11/2019 5:38:31 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अधिवक्ता पवन कुमार यादव ने जहांगीर थाने में एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं यह शिकायत ओवैसी के खिलाफ अयोध्या मामले पर भड़काऊ भाषण देने और सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध जाने पर हुई है। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राजद्रोह और धर्म विशेष के लोगों को भड़काने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।

भारत के सबसे विवादास्पद अयोध्या मामले में ऐतिहासिक निर्णय आने के समय देश के सभी शहरों में धारा 144 लागू की गई थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक और वाट्सएप आदि) पर भी किसी भी प्रकार की विवादास्पद ओर भड़काऊ पोस्ट आदि पर भी प्रतिबंद लगा रखा था।

वहीं इसके बावजूद माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन औवेसी का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ है जिसमें वह किसी सभा में खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुसलमानों को उकसाने ओर भड़काने के लिए भाषण दे रहे हैं।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh