MP: छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की गाड़ी से कुचलकर हत्या, भाजपा पर लगे गंभीर आरोप

Friday, Nov 17, 2023-11:26 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा अतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के राइट हैड सलमान खान की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी को कुचलकर मारने की कोशिश की ऐसे में सलमान खान ने उन्हें एक तरफ हटा दिया उनको बचाते बचाते गाड़ी ऊपर से चढ़ने से सलमान खान की मौत हो गई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, कल गुरुवार की रात भाजपा नेताओं द्वारा शराब बांटी जा रही थी। इसकी जानकारी लगने पर मौके पर जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को रनेफाल रोड अकोना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में भाजपा समर्थकों ने गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर गालियां दी और नातीराजा के ऊपर बंदूक तान दी। उसके बाद बचाने निकले सलमान खान के ऊपर 20-25 लोगों ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी डंडों से बार कर दिया। जिससे वो नीचे गिर गए।

PunjabKesari

उसके बाद हथियार से लगातार 6 फायर किए और सलमान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर भाग निकले। हादसे में सलमान खान/हरून खान उम्र 34 निवासी अकौना की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद बाकी कार्यकर्ताओं ने नातीराजा को सुरक्षित घर भेजा और मृतक की बॉडी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। फिलहाल सुबह 8:30 तक सलमान का पीएम नहीं हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News