शहीद ATS चीफ पर साध्वी के बयान से भड़का IPS एसोसिएशन, EC ने की जांच शुरू

4/19/2019 9:42:06 PM

भोपाल: भोपाल सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान से सियासी बवाल मच गया है।कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर आपत्ति जताई हैं। आईपीएस एसोसिएशन ने भी इसकी निंदा की है। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।
 


 

रणदीप सुरजेवाला ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस बयान को शहीदों का अपमान बताया है। सुरजेवाला ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘देश से माफी मांगिए और मोदीजी प्रज्ञा पर कार्रवाई कीजिए। सुरजेवाला ने जो वीडियो शेयर किया है कि उसमें प्रज्ञा यह कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र में एटीएस प्रमुख रहे करकरे से कहा था कि ‘ तुम्हारा सर्वनाश होगा।’ 
 


 



आईपीएस एसोसिएशन ने जताई आपत्ति
वहीं आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा है कि 'अशोक चक्र से सम्मानित आईपीएस हेमंत करकरे ने आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया, वो हममें से एक हैं। लेकिन एक चुनावी उम्मीदवार द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान की हम निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि हमारे सभी शहीदों के बलिदान का सम्मान किया जाए।' 
 



अरविंद केजरीवाल ने भी की निंदा
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘26-11' के शहीद हेमंत करकरे जी पर भोपाल से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के अशिष्ट बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। बीजेपी अपना असली रंग दिखा रही है और इसे अब इसकी जगह दिखा देनी चाहिए।
 



 

 


उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'बीजेपी उन हेमंत करकरे की शहादत पर सवाल उठा रही है, जिन्होंने मुंबई आतंकी हमले में ‘भारत माता’ की सुरक्षा की।' उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस पर किसी भक्त को गुस्सा नहीं आएगा। यह बीजेपी की देशभक्ति है। ’चुनाव आयोग ने भी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर मिली शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की जांच का फैसला किया है'।



 


 

साध्वी ने लगाए से शहीद हेमंत करकरे पर ये आरोप
दरअसल,प्रेसवार्ता में साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि 'हेमंत करकरे ने मेरे साथ काफी गलत तरीके से व्यवहार किया था और गलत तरीके से फंसाया था। जांच आयुक्त के सदस्यों ने हेमंत करकरे को बुलाया था और कहा था कि जब साध्वी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो उसे जाने दो । सबूत के अभाव में उन्हें रखना गैर कानूनी है। लेकिन हेमंत बोला कुछ भी हो जाए , मैं कही से भी सबूत लेकर आउंगा लेकिन साध्वी को किसी भी हालत में नहीं छोड़ूंगा। साध्वी ने कहा कि ये उसकी कुटिलता थी देशद्रोह था, धर्म के विरुद्ध था।'
 


 

दिग्विजय बोले-इस मामले में कुछ नहीं कहूंगा
वही साध्वी के प्रतिद्वंदी दिग्विजय सिंह का कहना है कि 'मैंने तय किया है विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दूंगा। लेकिन हेमंत करकरे कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अफसर थे।' 
 

 

'देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए, उनकी शहादत पर हमको गर्व होना चाहिए, जिसने देश के लिए शहादत दी, उसके बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहिए। मैं इसमें कुछ नहीं कहूंगा लेकिन हेमंत करकरे जी एक इमानदार और कमिटेड अफसर थे।'

suman

This news is suman