कांग्रेस नेताओं ने की शिवराज को PM बनाने की मांग, बोले- नरेंद्र मोदी से बढ़िया प्रदर्शन किया

Thursday, Jun 06, 2024-01:58 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है। विदिशा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे यदि केंद्र में भाजपा सरकार बनती है तो पार्टी केंद्र में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। पूर्व सीएम चौहान को बड़ा मंत्रालय मिलने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है। 

PunjabKesari

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से INDIA अलायंस के प्रत्याशी रहे उदित राज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा "देशहित में राहुल गांधी या खरगे को पीएम बनना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो अखिलेश यादव या चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार को बनना चाहिए। बीजेपी का पीएम नहीं होना चाहिए और अगर होता भी है तो नितिन गड़करी या शिवराज सिंह चौहान बनें।

PunjabKesari

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा शिवराज सिंह चौहान छाए हुए है। शिवराज ओबीसी हैं, मोदी से आठ साल युवा हैं। खाटी संघी हैं। मोदी सिर्फ 1.5 लाख से चुनाव जीते, जबकि शिवराज 8.21 लाख से जीते हैं। दिल्ली का मौसम बदल रहा है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी लिखा कि शिवराज सिंह चौहान परिवक्त नेता हैं। विधानसभा चुनाव की जीत का भी कारण रहे थे। आरएसएस के प्रिय हैं। कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में 66 और लोकसभा चुनाव में 0 करने के मुख्य किरदार हैं।

PunjabKesari

बता दें कि मध्य प्रदेश में मामा के नाम से पहचान बनाने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से रिकॉर्ड जीत हासिल की है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8.21 लाख वोट से जीत दर्ज की है। वाराणासी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत 1.52 लाख मतों से हुई है।  शिवराज लाडली बहना योजना की दम पर सरकार बनाने में अहम रोल अदा करने वाले लोकप्रिय मामा ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में अपनी पहचान बनाई है। विदिशा से रिकॉर्ड जीत के बाद भोपाल से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज़ हो गई है। केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। शानदार प्रदर्शन के बाद विजय जूलुस में भारी भीड़ उमड़ी लोग कहते नजर आए कि इस शिवराज आंधी नहीं तूफान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News