कांग्रेस हारी तो चौराहे पर मुंडवाया सिर, फेसबुक पर दिया था चैलेंज(Video)

Thursday, Nov 12, 2020-06:48 PM (IST)

अशोकनगर(भारतेंदु बैंस): मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुआ उपचुनाव बहुत ही दिलचस्प रहा है। राजनीतिक दलों के साथ साथ आमजन भी हार और जीत को लेकर दिलचस्पी दिखा रहा था। कईयों ने तो अपने अपने पसंदीदा दलों के लिए उपचुनाव से पहले कई दावे व कई चैलेंज भी किए थे। एक ऐसा ही मामला अशोक नगर विधानसभा में देखने को मिला। जहां कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद बुधवार को युवक कांग्रेस के दो लोगों ने अपना मुंडन कराया। यह मुंडन इन दोनों ने शहर के तुलसी पार्क पर कराया है।

PunjabKesari

दरअसल, चुनाव से पहले युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत रघुवंशी ने फेसबुक पर चैलेंज दिया था कि कांग्रेस की हार हुई तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। 10 नवंबर को आए नतीजे में कांग्रेस हार गई। ऐसे में रघुवंशी ने चौराहे पर बैठकर अपना सिंर मुंडवाया। इस दौरान उन्होंने कि कांग्रेस की हार हुई है। इसमें कहीं ना कहीं उन लोगों की ही कमी रही। जब चुनाव चल रहा था तो उन्हें जो माहौल लगा और जनता का समर्थन मिला, उसे देख कर वह अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त थे। हेमंत रघुवंशी ने कहा कि उन्होंने जो बात बोली थी, वे उस पर अटल रहे और इसीलिए आज चौराहे पर अपना मुंडन करा रहे हैं। इनके साथी नीरज रघुवंशी ने भी मुंडन कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News