फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

Wednesday, Nov 25, 2020-04:15 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): धार्मिक भावना भड़काने के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर जबलपुर हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई पूरी हो गई है। जबलपुर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। जिस पर शाम तक या कल गुरुवार को फैसला आ सकता है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यदि हाईकोर्ट का फैसला विधायक के पक्ष में नहीं आता तो तो मसूद कोर्ट में ही सिरेंडर कर देगें। मसूद की गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली थी। भोपाल में भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


PunjabKesari

आरिफ मसूद की जमानत को लेकर सुनवाई पूरी हो गई। सीनियर अधिवक्ता अजय गुप्ता एवं विवेक तंखा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में भाग लिया। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। जिस पर शाम तक या कल तक फैसला आ सकता है। वहीं आरिफ मसूद के वकील वाहिद खान के अनुसार, हाई कोर्ट के आदेश के बाद तय करेंगे आगे क्या करना है। आरिफ मसूद पेश होंगे या सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

muslim society protests against french president in mp

बता दें कि भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित करके इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला जलाया था। तलैया पुलिस ने धारा 144 और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले मे आरिफ मसूद की गिरफ्तारी होना बाकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News