देखो शहर में कौन आया...सिंधिया से नाराज कांग्रेस ने पोस्टर्स से निकाली भड़ास

Saturday, Aug 22, 2020-12:58 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे को लेकर आज कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी मात्रा में कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमा हुए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और उनके नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के हाथ में सिंधिया गद्दार है, तख्त बदल दो ताज बदल दो साशिज करने वालों का राज बदल दो आदि के स्लोगन लिखे तख्ते पकड़े हुए थे।
PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने काले झंडे और काले कपड़े पहन विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस द्वारा बसों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भरकर ले जाया गया है। पुलिस ने शिन्दे की छावनी मार्ग को बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया और कार्यालय के नजदीक से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की। वहीं ग्वालियर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News