MP Election: कांग्रेस पार्टी नेहरु गांधी परिवार की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है-शाह
Sunday, Nov 18, 2018-05:45 PM (IST)
सीधी: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अब खुलकर मैदान में आ चुकी हैं। सभी पार्टियों के बड़े नेता हर तरीके से जनता का दिल जीतने की कोशिस कर रहे हैं। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा दौरे पर हैं तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के प्रभार वाले इलाकों में दौरा कर रहे हैं। इसी बीच शाह ने सीधी की चुरहट विधानसभा में एक आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि, कांग्रेस पार्टी नेहरु गांधी परिवार की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
.@INCIndia एक ऐसी ATM है जिसमें समस्या डालने पर जवाब विकास में नहीं बल्कि झूठे वादों के रूप में बाहर आता है। - राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah #MPWithBJP pic.twitter.com/YPSx1W6z7k
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) November 18, 2018
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई सिद्धांत है। भारतीय जनता पार्टी की परंपरा है,कि हम जब चुनावों में जाते हैं तो पाई-पाई का हिसाब देते हैं। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी ATM है जिसमें समस्या डालने पर जवाब विकास में नहीं बल्कि झूठे वादों के रूप में बाहर आता है।