15 अगस्त पर कांग्रेस का नया दावा- उपचुनाव तक खैर मना ले BJP फिर कमलनाथ ही करेंगे ध्वजारोहण

8/15/2020 10:55:54 AM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा 20 मार्च 2020 को किया गया वादा आज टूट गया है। इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की खूब किरकिरी की और चारों तरफ से निशाने साधे गए। अब आखिर में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट के जरिए एक और दावा किया है। 


मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर से 15 अगस्त सुबह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लिखा- बीजेपी केवल उपचुनाव होने तक खैर मना ले, —उसके बाद कमलनाथ जी ही मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।



बता दें कि इससे पहले 20 मार्च 2020 को ट्वीट किया जी मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। साथ ही साथ कहा था कि इस ट्वीट को संभाल कर रखना। लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस अच्छे दौर से नहीं गुजर रही और क्योंकि कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद पार्टी लगातार अपने विधायकों को खो रही है। 



कई कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं।  दरअसल,10 मार्च 2020 को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी और तत्कालीन कमलनाथ सरकार को गिराकर शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी।


मुख्यमंत्री पद से कमलनाथ के इस्तीफे के कुछ घंटों बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में दावा किया गया था कि 15 अगस्त को कमलनाथ मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। साथ ही साथ इस ट्वीट में सरकार की विदाई को बेहद अल्प विश्राम बताते हुए इसे संभाल कर रखने की सलाह भी दी गई थी।  

meena

This news is Edited By meena