कांग्रेस का वचन पत्र... 2 लाख नई नौकरी, दो रुपए किलो गोबर, IPL टीम... बिजली बिल हाफ, 27 % OBC आरक्षण का वादा भी किया

10/17/2023 3:41:48 PM

भोपाल: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। प्रेस कांफ्रेंस कर कमलनाथ ने कहा है की हम युवाओं के लिए 2 लाख सरकारी नौकरी देंगे, दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे, मध्यप्रदेश को उद्योग का हब बनाएंगे। 25 लाख रुपए तक का बीमा देंगे। समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगे। मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख रुपए देंगे। साथ ही कमलनाथ ने सबको हैरान करने वाला एक ये वादा भी किया है की वे मध्यप्रदेश में भी एक आईपीएल जैसी टीम बनाएंगे।

ये हैं कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल प्रमुख वादे...
जय किसान ऋण माफी योजना को जारी रहेगी, इसके तहत दो लाख रुपए तक कर्ज माफ होगा।
नारी सम्मान निधि योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए देंगे।
गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा।
100 यूनिट बिजली माफ.. 200 यूनिट पर हाफ
2005 से पुरानी पेंशन योजना शुरु करने की बात
किसानों का बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा।
MP में जातिगत जनगणना कराएंगे।
सरकारी सेवाओं योजनाओं में OBC को देंगे 27% आरक्षण
तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे।
पढ़ो, पढ़ाओ योजना लागू करेंगे। जिसमें पहले से आठवीं तक के छात्रों को 500 रुपए, 9वीं से 10वीं तक के बच्चों को 1000 और 11वीं और 12वीं के बच्चों को 1500 रुपए महीना मिलेगा।
MP में स्कूली शिक्षा फ्री की जाएगी।
किसानों की धान 2500 में खरीदी जाएगी, 3 हजार का लक्ष्य है।  
नंदिनी गोधन योजना के तहत सरकार दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे।
सरकार बनने के बाद 1 हजार गोशालाएं शुरू करेंगे।
सहकारी संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण।
प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।
युवाओं के लिए 2 लाख सरकारी पदों पर भर्ती निकालेंगे।  
प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 फीसदी छूट देंगे।
बीते 18 सालों से लंबित भर्तियां भरी जाएंगी।
शिक्षित बेरोजगार युवकों को 1500 से 3 हजार तक प्रतिमाह दो साल तक आर्थिक सहायता देंगे 
भोपाल को बनाएंगे प्रोफेशनल हब
प्रदेश को डिजिटल यूनिवर्सिटी घोषित करेंगे
बेटी के विवाह के लिए 1 लाख एक हजार की मदद देंगे।
महिलाओं को स्टार्टअप के लिए 25 लाख का लोन 3 फीसदी ब्याज पर उपलब्ध कराएंगे।  
शहरों में बस सेवा फ्री करेंगे।  
आंगनवाड़ी सहायिका को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari