मध्य प्रदेश में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, बिगड़ते हालातों के लिए कांग्रेस ने सिंधिया का किया धन्यवाद

Friday, Apr 10, 2020-02:26 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में कोरोना से हालात दिन प्रतिदिन बेकाबू होते जा रहे हैं। इन हालातों के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद किया है। कोरोना संकट के इस दौर में पूरे देश में मध्य प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है जहां स्वास्थ्य मंत्री नहीं है। वहीं प्रदेश में कोरोना के अब तक 423 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 33 लोगों की मौत हाे चुकी हैं।
 


दरअसल, कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट सहित 22 अन्य विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई और कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। नए मुख्यमंत्री के रुप में शिवराज सिंह ने सत्ता संभाली, लेकिन इससे पहले कि वे अपने मंत्रीमंडल का गठन करते राज्य में कोरोना ने दस्तक दे दी।


इससे पहले प्रदेश कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा कि यदि हमारे स्वास्थ्य मंत्री 20 दिन तक बैंगलोर में स्वास्थ्य लाभ नहीं लेते तो आज मध्य प्रदेश भी स्वस्थ होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News