सत्ता के लोभ में राजनीति को निचले स्तर पर ले आई कांग्रेस: स्मृति ईरानी

Monday, Nov 26, 2018-05:40 AM (IST)

सुवासरा/नीमच/जावद:  केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता-पिता पर कांग्रेस की अमर्यादित टिप्पणी पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि सत्ता के लोभ में कांग्रेस पार्टी इस हद तक नीचे गिर चुकी है कि प्रधानमंत्री के माता-पिता का अपमान करने से भी नहीं चूक रही। 

ईरानी ने आज सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ में प्रत्याशी राधेश्याम पाटीदार, नीमच विधानसभा के जीरन में प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार एवं जावद विधानसभा के सिंगोली में प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विजयी बनाने की अपील की। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जो एक परिवार तक सिमट गई है। दूसरी तरफ भाजपा है, जिसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से मध्य प्रदेश के हर परिवार के साथ नाता जोड़ा है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह इस बात का संकेत है कि मध्य प्रदेश में ‘मामा जी’ के नेतृत्व में पुन: भाजपा की सरकार बनेगी। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News