MP Election: सरकारी परिसरों में RSS की शाखाओं पर लगाएंगे प्रतिबंध-कांग्रेस

11/11/2018 1:42:31 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसका नाम 'वचन पत्र' दिया गया है। इस वचनपत्र में कांग्रेस ने कई बड़ी बातों का उल्लेख किया है। और सबसे खास तो यह कि, सरकारी दफ्तरों में आरएसएस की शाखाओं पर प्रतिबंध लगाने का वादा भी इस वचनपत्र में किया गया है। 

घोषणापत्र में लिखा गया है, कि 'शासकीय परिसरों में आरएसएस की शाखाएं लगाने पर प्रतिबंध लगाएंगे, शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को शाखाओं में छूट संबंधी आदेश निरस्त करेंगे।' इस वादे के बाद बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा प्रवक्ता प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि, कांग्रेस पार्टी आरएसएस के नाम पर सिर्फ अल्पसंख्यकों और अन्य लोगों के बीच संघ का दुष्प्रचार करती है। 

बता दें कि 10 नवंबर को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें सभी वर्ग के लोगों के लिए घोषणाएं की गई हैं। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar