आखिर मिल गया कांस्टेबल आरती पाल का शव! 130 जवान 68 घंटे से तलाश में जुटे थे, घरवालों की उम्मीद भी खत्म

Tuesday, Sep 09, 2025-06:11 PM (IST)

उज्जैन ( विशाल ठाकुर): उज्जैन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । रतलाम की लेडी कॉन्स्टेबल आरती पाल का शव शिप्रा से 4 दिनों बाद बरामद कर लिया गया है । आपको बता दें कि 130 जवान 68 घंटे से तलाश में जुटे थे और चौथे दिन आखिर कांस्टेबल का शव मिल गया।

PunjabKesari

शिप्रा नदी में 4 दिन पहले गिरी पुलिसकर्मियों की कार को ढूंढ निकाला गया है।  पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौके पर हैं। महिला आरक्षक आरती पाल का शव कार में ही है और कुछ ही देर में नदी में से निकाला जाएगा।

PunjabKesari

घरवालों की अंतिम आस भी टूटी!

शनिवार 6 सितंबर की रात उज्जैन की शिप्रा नदी के पुल से एक गाड़ी गिर गई थी जिसमें 3 पुलिस कर्मी थे। अब तक थाना प्रभारी के साथ ही सब-इंस्पेक्टर का शव तो बरामद कर लिया गया  था लेकिन महिला कास्टेबल का शव नहीं मिल पाया था। उज्जैन के उन्हेल थाने में पदस्थ आरक्षक आरती पाल रतलाम की रहने वाली थी और उसके घरवाले बेटी की सलामती की दुआ कर रहे थे। लेकिन आज आरती का शव मिलने घरवालो की आस भी टूट गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News