जावेद हबीब के विरोध में भाजपा नेता का विवादित बयान, बोले- जो तुम पर थूके तुम उस पर...

Saturday, Jan 08, 2022-06:32 PM (IST)

भोपाल: मशहूर हेयर ड्रेसर और ब्यूटिशियन जावेद हबीब के बालों में थूकने वाले वीडियो पर मचा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि भोपाल से भाजपा विधायक ने उस मामले में पलटवार करते हुए एक विवादित बयान दे दिया। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि थूकने वालों की दुकान की सीढ़ी भी मत चढ़ो हिदुंओं, और जो तुम पर थूके तुम उन पर थूको। भाजपा विधायक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


दरअसल, जावेद हबीब के महिला के बालों में थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर हेयर ड्रैसर और ब्यूटिशियन का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदू महिलाओं के बालों में थूकने वालों की दुकान की तुम सीढ़ी भी मत चढ़ना और जो तुम पर थूके उनपर तुम भी थूको।

PunjabKesari

आप को बता दें कि एक दिन पहले जावेद हबीब का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक महिला के बाल संवारते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जावेद हबीब उस महिला के बालों पर थूक देते हैं। साथ ही कहते है कि मेरे थूक में जान है। महिला ने इस पर आपत्ति जताई लेकिन हेयर ड्रेसर नहीं मानें और चुप रहने की बात कही। हालांकि मामले में जावेद हबीब के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और उसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News