भाजपा राम के नाम की मलाई पहले ही खा चुकी है, कांग्रेस तो छाछ के लिए लगवा रही मूर्तियां: BJP विधायक
Tuesday, Aug 29, 2023-06:21 PM (IST)

मनेंद्रगढ़ (सुरजीत सिंह): छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ विधानसभा में पहुंचे झारंखड की पांकी विधानसभा के विधायक डॉ, शशि भूषण मेहता ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए वहीं कहा कि राम के नाम की मलाई भाजपा पहले ही खा चुकी है अब तो छाछ के लिए कांग्रेस मूर्तियां लगवा रही है।
भाजपा की विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत मंगलवार को डॉ शशि भूषण मेहता ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा में विधानसभा स्तरीय सात दिवसीय दौरा के बाद प्रेस वार्ता के माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होंने आगे कहा कि भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को द्वेष के चलते पूरा नहीं किया। पीएम आवास और जल जीवन मिशन में गड़बड़ी की, जिससे हितग्राहियों का उसका फायदा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मनेंद्रगढ़ जिले में भी भ्रष्टाचार चरम में है। सीएमएफ में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसा सुविधाएं नगर तथा आदिवासी ग्रामीणों को नहीं मिली। धान खरीदी में केन्द्र सरकार का भी योगदान है। इसे कांग्रेस केवल अपने स्तर पर श्रेय लेकर राजनीति करती है।
डॉ शशि भूषण मेहता हफ्ते भर के प्रवास पर थे और आज अंतिम दिन उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की और बताया कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जीत का गुरु मंत्र स्थानीय संगठन को देने आए हैं। यहां के सभी मंडलों का उन्होंने दौरा किया और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से भेंट की। सभी में जबरदस्त उत्साह है और एक बार फिर विधान सभा में कमल खिलने वाला है।
भगवान राम के नाम पर राजनीति पर दिया विवादित बयान
‘भगवान राम के नाम पर राजनीति होती है’ पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम की मलाई भाजपा पहले ही खा चुकी है अब कांग्रेस छाछ के लिए मूर्ति लगाने का काम कर रही है।