जनसंख्या कानून पर शिवराज के मंत्री का विवादित बयान,’मुस्लिम 2-2 शादियां और 10-10 बच्चे पैदा करते हैं

7/19/2021 6:32:24 PM

गुना(मिसबाह नूर): उतर प्रदेश के जनसख्या नियंत्रण कानून को लेकर मध्य प्रदेश में जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में शिवराज सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस कानून को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने जनसंपर्क कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुस्लिम 2-3 शादियां करते हैं और 10-10 बच्चे पैदा करते हैं, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए।

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि हर समाज में बच्चे पैदा करने की संख्या तय होनी चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण के लिए पहले से ही कई कानून हैं, लेकिन समान नागरिकता कानून लागू होना चाहिए। बच्चे पैदा करने की संख्या तो सुनिश्चित होनी चाहिए। सिसोदिया ने आगे कहा कि बीजेपी ने कभी भी जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध नहीं किया है। बीजेपी ने हमेशा जनसंख्या नियंत्रण का साथ दिया है। सिसौदिया ने मांग की कि मुस्लिम समाज को इसके दायरे से दूर न रख जाए।

meena

This news is Content Writer meena