MP में 300 साल पुराने गौरीहार मंदिर को तोड़ने पर विवाद! कांग्रेस बोलीं- इतने मंदिर तो औरंगजेब ने भी नहीं तोड़े

Friday, Jan 30, 2026-02:29 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण के लिए 300 साल पुराना गौरीहार मंदिर तोड़ने पर नया विवाद शुरु हो गया है। मंदिर गिराने को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार की आलोचना कर रही है, वहीं स्वामी अविमुक्ताश्वरानंद भी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। उनका कहना है कि जो BJP सनातन धर्म और मंदिरों की बात करती है, वह वास्तविकता में मंदिरों और संतों के खिलाफ है। सरकार वास्तव में सनातन विरोधी है।

PunjabKesari

कांशी में मणिकर्णिका घाट पर चबूतरे पर बनी मूर्तियों को तोड़ने से शुरु हुआ विवाद अब मध्य प्रदेश के सतना के चित्रकूट में देखने को मिल रहा है। जहां सड़क चौड़ीकरण के लिए 300 साल पुराना मंदिर तोड़ा जा रहा है। स्वामी अविमुक्ताश्वरानंद ने कहा- कहा जाता है कि हम हिंदू सरकार है, लेकिन मंदिर तोड़ने जैसी घटनाएं तो औरंगजेब के समय में होती थी। दरअसल, चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण के लिए गौरीहार मंदिर को भारी पुलिस बल की मौजदूगी में बुलडोजर से गिराया जा रहा है। मंदिर तोड़ने की कार्रवाई आसानी से हो सके और विरोध ज्यादा न हो इसके लिए सतना जिलों के पांच तहसीलों के एसडीएम, एडीशनल एसपी और कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। इसके बाद 4 जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की मदद से ताबड़तोड़ मंदिर की दीवारों को गिराना शुरु कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पौना घंटा मंदिर पर बुलडोजर चला। लेकिन उधर मंदिर तोड़ने पर हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर जारी हो गया है। इसलिए कार्रवाई को वहीं रोक दिया गया है।

PunjabKesari

इधर मंदिर गिराने की कार्रवाई पर कांग्रेस ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि गौरीहार मंदिर चित्रकूट का राम जानकी का 3 सौ साल पुराना मंदिर है। हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है। लेकिन हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद भी मंदिर को तोड़ दिया गया। उन्होंने दावा किया कि जितने मंदिर भाजपा ने अपने राज में तोड़े इतने तो मुगलों ने भी नहीं तोड़े होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News