दुकानदार ने दिए महंगे समोसे तो भड़क गया ग्राहक! खुद पर पेट्रोल डाल लगाई आग, फिर...

7/27/2021 3:04:46 PM

अनुपपूर: मध्य प्रदेश के अनुपपूर में समोसे की वजह से झगड़ा हो गया और नौबत आत्महत्या तक आ गई। दरअसल, पवित्र नगरी अमरकंटक में 15 रुपये के दो समौसे की जगह दुकानदार ने मांगें 20 रुपये मांग लिए। समोसे के बढ़े दामों को लेकर दुकानदार व ग्राहक के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते झगड़ा बहुत बढ़ जाता है और ग्राहक ने खुद को आग के हवाले कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वही ग्राहक ने अपने आखरी बयान पर साफ तौर पर दुकानदार व पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को मौत के हवाले करने की बात कही है।


PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के बांधा में गुमटी नुमा होटल में बजारू जायसवाल दो अन्य साथियों के साथ 22 जुलाई को शाम के समय समौसे लेने गया। दुकान पर एक महिला बैठी हुई थी, बाजारू जायसवाल ने महिला दुकानदार से 2 समोसे लिए इसके लिए महिला ने उनसे 20 रुपए मांगे। समौसे खरीदने के बाद ग्राहक ने महंगे दामों पर पैसे मांगे जाने पर नाराजगी जाहिर की जो थोड़े ही देर में विवाद का रूप धारण कर लिया। दुकानदार कंचन साहू ने घटना की शिकायत अमरकंटक थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 294, 506 व 34 के तहत मामला भी दर्ज कर जांच में लिया।

PunjabKesari

ये सब बातें ग्राहक बाजारू जायसवाल को नागवार गुजरी वह दूसरे दिन 23 जुलाई की सुबह 10 बजे उसी दुकान के सामने जा पहुंचा और महंगे दाम व थाने में शिकायत की बात कर बहस करने लगा।  कुछ ही देर बहस के बाद उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने के साथ पुलिस व एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। जल्द ही आग से बुरी तरह जल चुके बाजारू जायसवाल को उपचार के लिए अमरकंटक उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन अत्यधिक जल जाने की वजह से बाजारू ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

वही इस घटना के दौरान बाजारू जैसवाल गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाने के दौरान परिजनों ने मोबाइल पर बाजारू का आखिरी बयान रिकार्ड किया था, जिसमें मृतक साफ तौर पर उस दुकानदार व पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को मौत के हवाले करने की बात कह रहा है। वहीं एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भरांडे ने समोसा के बढ़े दामों को लेकर दुकानदार व ग्राहक के बीच विवाद के चलते आत्महत्या होने की बात कही है और इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने के आदेश जारी कर दिए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News