इंदौर में भयावह हुआ कोरोना! श्मशानघाट पर टोकन लेकर आती है बारी, सूर्य अस्त के बाद भी जलती हैं चिताएं

4/15/2021 11:51:32 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना दिन प्रतिदिन भयानक रुप धारण करता जा रहा है। इसके प्रकोप की इंदौर से ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसे देखकर आत्मा सिहर उठे। ये खौफनाक मंजर पिप्लयाराव मुक्ति धाम में जल रही कोरोना मरीजों के शव का है। जो इस बात की गवाही दे रहा हैं कि इंदौर में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इस शमशान घाट में हर आधे घंटे में कोरोना मरीज और दूसरी बीमारी से जान गंवाने वालों के शव आ रहे हैं।

PunjabKesari

निगम के कर्मचारी कोरोना प्रोटोकाल के तहत इनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं और दिन-रात इमानदारी से अपना ड्यूटी निभा रहे हैं। मुक्तिधाम में अपनी ड्यूटी निभा रहे निगम कर्मचारी के मुताबिक 14 दिनों में 215 के करीब शवों को जलाया जा चुका है। सुबह 6 बजे से शवों के अंतिम संस्कार का जो सिलसिला शुरु होता है वो रात के 10 बजे चलता रहता है।

PunjabKesari

इंदौर में मौतों का आंकड़ा आए दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं शमशान घाट में शव का अंतिम सस्कार करने आए कुछ लोगों ने अपनी पीड़ा भी सुनाई। शख्स के मुताबिक वो मां के ईलाज के लिए एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भटकते रहे लेकिन ना इंजेक्शन मिला और ना ही ऑक्सीजन। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री बैठकें कर रहे है औऱ दमोह चुनाव में व्यस्त है।

PunjabKesari

पहली बार इंदौर शहर में ऐसा हों रहा कि शवों को जलाने के लिए टोकन दिए जा रहे हैं। श्मशान में शव जलाने की जगह तक नहीं बची है। इतना ही नहीं कोरोना से हालात ऐसे हो चुके हैं कि शवों की अधिकता के चलते सूर्य अस्त होने के बाद रात को भी अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। जो हिंदू धर्म की आस्था के खिलाफ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News