MP का कोरोना बुलेटिन, एक दिन में सर्वाधिक 544 नए मामलें, कुल संख्या 17000 हजार से पार

7/12/2020 1:18:39 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के सबसे बड़े दो हॉटस्पॉट इंदौर और भौपाल के बाद मुरैना नया हाट स्पॉट बन गया है। शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 544 नए मामले सामने आए। 

PunjabKesari

इनके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,201 तक पहुंच गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में छह और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 644 हो गयी है।  बता दें कि कोरोना का संक्रमण राज्य के 52 में से 52 जिलों में पहुंच चुका है। अब तक 12679 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे है जबकि प्रदेश में कुल 3878 एक्टिव केस हैं।

जानिए जिलों की स्थिति

इंदौर 5176( 261 मौत)

भोपाल 3407(118 मौत)

मुरैना 945(05 मौत)

ग्वालियर 888 (03मौत)

उज्जैन 880 (71 मौत)

जबलपुर 518 (14मौत)

नीमच 487 (08 मौत)

सागर 441 (22 मौत)

बुरहानपुर 421 (23 मौत)

खंडवा 393 (17 मौत)

खरगोन 356(15 मौत)

भिंड 338( कोई मौत नही)

देवास 257 (10 मौत)

रतलाम 215 (06 मौत)

धार 193 (08 मौत)

मंदसौर 176 (09मौत)

बड़वानी 167 (04 मौत)

शिवपुरी 146 (कोई मौत नही)

रायसेन 114 (05 मौत)

राजगढ़ 114 (07 मौत)

टीकमगढ़ 107 (05 मौत)

शाजापुर 102 (03 मौत)

श्योपुर 101 (02 मौत)

बेतुल 100 (कोई मौत नही)

बाकी ज़िलों में 100 से कम पेशेंट्स हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News