मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव पर कोरोना का ग्रहण, तीन महीने के लिए टले चुनाव

12/26/2020 6:56:05 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव 3 महीने के लिए टल गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग इन चुनावों को कोरोनावायरस के कारण फरवरी 2021 तक टाल दिया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया है।



एमपी में पंचायत चुनाव पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनवरी में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों को राज्य निर्वाचन आयोग ने फिलहाल तीन महीने तक टाल दिया है। इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।



राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने इस बारे में बताया कि वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना वर्तमान परिस्थितियों में संभव नहीं है। इसलिए इन चुनावों को तीन महीने तक टाल दिया गया है।

meena

This news is meena