छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 5 हजार से पार, ओमीक्रोन के 15 नए मरीजों ने बढ़ाई चिंता

Sunday, Jan 23, 2022-11:50 AM (IST)

रायपुर(शिवम दुबे): छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन के 15 और मरीज मिले हैं। एक साथ इतने मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कोरोना वायरस का आकंड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में आज 5661 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 5225 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है। कोरोना संक्रमित 11 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

PunjabKesari

राजधानी रायपुर में आज 1789 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और एक मरीज़ की मौत हुई। इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिव दर 25.11% पहुंच गई है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की बात करे तो बिलासपुर में 8, राजनांदगांव में 6 और मरीज मिले हैं। रायपुर में 1 ओमिक्रोन मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के 36 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News