मध्य प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना ग्राफ, एक दिन में 75 की मौत, 12 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

4/22/2021 4:28:37 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच बुधवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 13,107 नए मामले सामने आए। इनके साथ अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,811 हो गया। वहीं पिछले 24 घंटों में 75 लोगों की मौत हो गई और इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अब 4,788 हो गई है।



कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर मध्यप्रदेश के 4-5 जिलों में है। इनमें इंदौर में 1781, भोपाल में 1709, ग्वालियर में 1219 एवं जबलपुर में 789 नये मामले सामने आये। वहीं यदि रिकवरी रेट की बात की जाए तो प्रदेश में कुल 4,46,811 संक्रमितों में से अब तक 3,59,755 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 82,268 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बुधवार को 9035 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। राज्य में अस्पतालों में आ रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर बताया कि कौंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंइस्ट्रियल रिसर्च, भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था के माध्यम से प्रदेश के 5 जिला चिकित्सालयों भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, शहडोल में नवीनतम VPSA तकनीक आधारित ऑक्सीजन प्लांट्स 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से लगाये जा रहे हैं।



इन ऑक्सीजन प्लांट्स में 300 से 400 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनेगी जो कि लगभग 50 बेड्स के लिए पर्याप्त होगी। इस नवीनतम तकनीक से ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है। वहीं प्रदेश में लगभग 1 करोड़ परिवारों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नि:शुल्क काढ़ा वितरण प्रारंभ किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा एक नई पहल करते हुए 'योग से निरोग' कार्यक्रम कल से प्रारंभ किया जा रहा है।

meena

This news is Content Writer meena