MP में बढ़ी रही है कोरोना की रफ्तार, अब तक 3110 संक्रमित और 179 की मौत

5/6/2020 1:09:21 PM

भोपाल: लॉकडाउन 3.0 का आज तीसरा दिन है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। मंगलवार देर रात जारी किए गए बुलेटिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3110 पर पहुंच गई है। अब तक 179 की मौत हो चुकी है। वहीं हम बात करें आर्थिक राजधानी इंदौर की तो वहां पर 1681 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमित के मामले बढ़कर 609 हो चुके हैं। वहीं अब तक जिन 43 जिलों में लॉकडाउन में ढील दी गई है वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं। प्रदेश में रोज लगभग 3 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसको लेकर CM शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि अगले हफ्ते से रोज 3500 सैंपल लिए जाएंगे।


मंगलवार रात जारी किए गए बुलेटिन में 108 नए संक्रमित सामने आए और 16 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। राजधानी भोपाल में 533 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 36 पॉजिटिव मिले। जिसमें से दो GMC के डॉक्टर हैं। भोपाल में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। वहीं कोरोना से लगभग मुक्त हो चुके शिवपुरी में 39 दिन बाद फिर एक पॉजिटिव मरीज मिला है। वहीं ग्वालियर में 11 मरीज कोरोना संक्रमित हैं जिसमें से कुल 6 मरीज ठीक हो चुके हैं।


प्रदेश भर में 3049 मरीज संक्रमित
प्रदेश भर में अभी 3049 मरीज संक्रमित हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा इंदौर में 1654, भोपाल में 571, उज्जैन में 184, जबलपुर में 106, खरगोन में 79, धार में 75, रायसेन में 63, खंडवा में 49, मंदसौर में 36, होशंगाबाद में 36, बुरहानपुर में 34, बड़वानी और देवास में 26, मुरैना में 17, रतलाम में 16, विदिशा में 13, आगर मालवा में 12, शाजापुर में 7, ग्वालियर-सागर और छिंदवाड़ा में पांच पांच, श्योपुर में 4, अलीराजपुर, शहडोल, हरदा , अनूपपुर और टीकमगढ़ में तीन तीन, रीवा-शिवपुरी में दो दो इसके अलावा डिंडोरी, पन्ना, बैतूल अशोकनगर और निवाड़ी में एक एक मरीज मिले हैं।
 


176 मरीजों की मौत, 1000 हुए ठीक
प्रदेश में अब तक कुल 176 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। जिसमें से सबसे ज्यादा इंदौर में 79 मौतें हुई हैं। वहीं अब तक कुल 1000 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा इंदौर से 468 तो भोपाल से 288 मरीज शामिल हैं।  

Vikas kumar

This news is Vikas kumar