कोरोना का कहर: भोपाल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत, बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

4/13/2021 10:38:56 AM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में तमाम जिलों में लॉकडाउन करने के बाद भी कोरोना की रफ्तार में कोई कमी नहीं देखी जा रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। वहीं राजधानी भोपाल में तो हालात औऱ भी बदतर हैं। जहां बीते 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 20 से ज्यादा अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। कोरोना से खराब हालात का जायजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि प्रदेश भर के तमाम जिलों में श्मशान घाट के सामने शवों का दाह संस्कार करने के लिए भीड़ लगाई जा रही है।



प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भोपाल इंदौर जबलपुर औऱ ग्वालियर से सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां 4 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और 21 मौते हुई हैं। वहीं सबसे ज्यादा मामले इंदौर शहर में 1552 आए हैं, और 6 लोगों की मौत हुई है। इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में 1450 मामले, ग्वालियर में 576 मामले औऱ जबलपुर से 552 मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में ग्वालियर में 6 जबलपुर में 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari