छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, सांसद रामविचार कोरोना पॉजिटिव, बूस्टर लगवाने वाले भाजपा MLA भी संक्रमित

1/13/2022 5:16:48 PM

बिलासपुर(इमरान मलिक): छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही रहा है। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सर्दी, खांसी और कोरोना के लक्षण मिलने पर रामविचार नेताम में RTPCR कोरोना टेस्ट कराया था। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। इसके बाद उन्हें होम क्वारन्टीन किया गया है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने की अपील की है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक राज्य में 5 हजार 476 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में चार कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने 13 से 19 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं बालौजाबाजार में बूस्टर डोज लेने के बावजूद भिलाई के वैशाली नगर से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। खास बात यह कि 10 जनवरी को पति-पत्नी ने बूस्टर डोज भी लगवाई थी। हालांकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव है।



सीएम बघेल ने पीएम के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर राज्य सरकारों के साथ बैठक ली। प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रबंधन पर बैठक ली। इसमें सीएम भूपेश बघेल वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ.आलोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी उपस्थित रहे।

meena

This news is Content Writer meena