अनलॉक-4 में एक दिन में 30 मौतें, 1672 कोरोना मरीज, कुल संख्या बढ़कर हुई 68 हजार से पार

9/4/2020 10:55:21 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरूवार को एक ही दिन में कोरोना मरीजों के आंकड़ें में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई। अब तक के सबसे ज्यादा 1672 संक्रमित मरीज मिले और 30 मौतें भी हुईं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 68586 हो गई। वहीं अब तक कुल 1483 मौतें हो चुकी है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में 23727 सैंपल की जांच की गई। जिसमे 120 सैंपल रिजेक्ट हो गए। राजधानी में गुरुवार को 253 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या 11975 पर पहुंच गई है। इंदौर और ग्वालियर में फिर बड़ा विस्फोट हुआ है| इंदौर में 259 और ग्वालियर में 246 नए केस सामने आये हैं| इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या 11056 हो गई है। जबलपुर में 129 नए केस मिले हैं।

meena

This news is meena