मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 6 मौतें, 4031 नए मरीज आए सामने

1/13/2022 11:07:47 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 4031 संक्रमित मिले हैं। इनमें भोपाल में 863 इंदौर में 1104, जबलपुर में 277, ग्वालियर में 635 और सागर में 133 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में प्रदेशभर में 6 मौतें हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश भर में तीसरी लहर में मृतकों की संख्या 18 हो गई है।

कोरोना की तीसरी लहर अपना रंग दिखाने लगी है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ साथ मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो जबलपुर में एक दिन में तीन, ग्वालियर में दो और विदिशा में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। ग्वालियर में 25 साल की एक महिला ने दम तोड़ दिया। महिला ने दो दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था। वहीं छिंदवाड़ा में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। यहां एक दिन में 24 पॉजिटिव मिले इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। राजधानी भोपाल में संक्रमित 863 नए कोरोना मरीजों में 47 बच्चे हैं। इनमें आठ महीने की एक बच्ची भी है।

meena

This news is Content Writer meena