अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदा कोरोना मरीज, मौत

Friday, Sep 04, 2020-02:01 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर के मेडिकल सुपर स्पेशलिटी वार्ड से कोरोना पॉजिटिव ने कूदकर जान दे दी। मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीज को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने मेडिकल अस्पताल से कूदने प्रयास कर चुके हैं। इसके बाद से ही अस्पताल प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे थे।

high voltage drama of corona patient will surprise you

जानकारी के अनुसार, 64 वर्षीय प्रमोद सोनकर को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने शुक्रवार सुबह अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे मौके पर ही कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। आपको बता दें कि इससे पहले भी दो कोरोना मरीजों ने अस्पताल की खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश की थी। मेडिकल प्रबंधन की लगातार शिकायतें मिलने के बाद दो दिन पहले कांग्रेस के विधायक लखन घनघोरिया ने मेडिकल में अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर ज्ञापन सौंपा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News