...जब कोरोना मरीज खुद साइकिल चला कर पहुंचा अस्पताल (Video)

9/6/2020 7:05:04 PM

शहडोल(अजय नामदेव): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कोरोना को लेकर दी जा रही तमाम सुविधाओं के झूठे दावों की पोल खोलती तस्वीर वायरल हो रही है। जहां एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार करने के बाद कोरोना पॉजिटिव शख्स खुद साइकिल चलाकर मीलों का सफर तय कर अस्तपाल पहुंचा। इस तश्वीर को जिसने देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। साथ ही जैसे ही ये बात शहर वासियों को पता चली तो सभी दहशत में आ गए।

दरअसल, शहडोल के पांडव नगर वार्ड नंबर सात में रहने वाले शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई । तो परिवारवालों के साथ वो खुद दहशत में आ गया। कोरोना पीड़ित को मेडिकल कालेज में भर्ती होने के लिए फोन आया कि गाड़ी आने में समय लगेगा।  पड़ोसी और मोहल्ले वाले मेडिकल कालेज में भर्ती होने के लिए दवाब बनाने लगे।

उनके दवाब के चलते धर्मेंद्र कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी शहर के बीच में होते हुए दस किलोमीटर साइकल चला कर मेडिकल कालेज भर्ती होने के लिए निकल पड़ा। इस तश्वीर को जिसने देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। साथ ही जैसे ही ये बात शहर वासियों को पता चली तो सभी दहशत में आ गए। 

 

meena

This news is meena