कोरोना पॉजिटिव BJP सांसद की हालत बिगड़ी, इंदौर रैफर

Monday, Aug 17, 2020-06:17 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाहा): राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी को इंदौर रैफर कर दिया गया है। वे कोरोना से पीड़ित है और उनका इलाज बड़वानी में चल रहा था। उनके स्वास्थ्य में सुधार न होता देख उन्हें इदौर के अरविंदो अस्पताल रैफर किया गया है। बता दें कि राज्यसभा सासंद 13 अगस्त को पॉजिटिव पाए गए थे। वे बड़वानी में ही अपना ईलाज करा रहे थे लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था जिसे देखते हुए उन्हें इंदौर रैफर किया गया है। बड़वानी सीएमएचओ डॉ अनिता सिंगारे ने इस बात की पुष्टि की है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि राज्यसभा सासंद सुमेर सिंह सोलंकी पिछले दिनों भोपाल दौरे पर भी रहे हैं। वहीं बड़वानी में भी कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। वहीं सांसद सोलंकी ने अपने फेसबुक पेज से अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की अपील भी की थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News