कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक ने PPE किट पहनकर किया मतदान, BJP ने कुछ यूं कसा तंज

6/19/2020 3:11:09 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें कोरोना संक्रमित कुणाल चौधरी भी वोटिंग करने पहुंचे। वे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ एंबुलेंस में बैठकर आए। पीपीई किट डाल कर जांच और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने वोट डाला। इसके बाद राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। इस बात को लेकर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है।

PunjabKesari

दरअसल, कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की वोटिंग के बाद बीजेपी ने विराध जताना शुरु कर दिया है। बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कोरोना पॉजिटिव विधायक को परिसर में प्रवेश की अनुमति महामारी नियंत्रण नियमों का उल्लंघन है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि परिसर को कंटेमिनेट करने का आयोग को कोई अधिकार नहीं है। यह आयोग द्वारा की जा रही अवैध गतिविधि है जो चिंताजनक है जबकि बीमारी फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है। प्रशासन को इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए थी। बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि यदि ऐसा है तो सभी पॉजिटिव मरीजों को पीपीईकिट डालकर घूमने की इजाजत देनी चाहिए।

PunjabKesari

वहीं इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मुझे लगता है उन्हें यहां नहीं आना चाहिए बल्कि बैलेट पेपर से वोट डालना चाहिए। इससे विधानसभा के कर्मचारी और अन्य लोगो को खतरा हो सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News