कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने रचाई शादी, दुल्हन समेत सात फेरे करवाने के लिए पंडित ने भी पहनी PPE किट

4/27/2021 12:42:15 PM

रतलाम(समीर खान): मध्य प्रदेश में कोरोना काल में एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि PPE किट पहनकर दूल्हा- दुल्हन सात फेरे ले रहे हैं। परिवार के और लोग भी वहां मौजूद हैं सभी ने PPE किट पहनी हुई है। इन लोगों को पीपीई किट क्यों पहननी पड़ी वजह काफी चौंकाने वाली है।  लॉकडाउन की वजह से प्रदेश भर में बैंड, बाजा और बारात पर रोक है। कम लोगों की मौजूदगी में ही फेरे लिए जा सकते हैं, ऐसे में रतलाम में हुई एक शादी चर्चा में है। यहां दूल्हा-दुल्हन ने सरकारी अफसरों की मौजूदगी में PPE ड्रेस पहनकर सात फेरे लिए।

PunjabKesari

दरअसल, प्रशासन को जानकारी मिली थी कि शहर के एक मांगलिक भवन में शादी हो रही है। दूल्हा कोरोना पॉजिटिव है। खबर पाकर तहसीलदार नवीन गर्ग शादी रुकवाने दूल्हे के घर परशुराम विहार पहुंचे। दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी।

PunjabKesari

इसके बावजूद वह सात फेरे लेने जा रहा था, जिसके बाद प्रशासन ने शादी रोकने के लिए कहा, लेकिन परिवार के सदस्यों ने घर में उम्रदराज बुजुर्ग होने का हवाला देकर शादी न टालने की मिन्नत की तो अफसर भी पिघल गए। आला अधिकारियो के निर्देश पर इस शादी की परमिशन दे दी गई। शर्त यही रखी गई थी कि दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहनकर शादी करेंगे। इस पर दोनों परिवार सहमत हो गए और शादी संपन्न हुई। 

PunjabKesari

हालांकि दूल्हे के पिता की मानें तो प्रशासन ने बड़े बुजुर्गों के कहने पर शादी तो करवा दी, लेकिन अब वे कार्रवाई की बात कह रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि प्रोटोकॉल को तोड़कर ये शादी की जा रही थी, जो बिलकुल भी बर्दास्त नहीं की जा सकती। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि दूल्हा पेशे से इंजीनियर है और वधु पक्ष रतलाम के ही महेश नगर में रहता है। शादी में वर पक्ष की ओर से 4 और वधु पक्ष की तरफ से पंडित को मिलाकर 4 लोग, यानि कुल 8 लोग इस शादी में शामिल हुए। शादी के बाद दूल्हे और दुल्हन का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी। लेकिन बड़े बुजुर्गों की सलाह के बाद और स्थानीय प्रशासन की स्वीकृति से शादी संपन्न हो सकी और उन्हें बहुत खुशी है। इलाके में इस शादी की खासी चर्चा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News