महाकाल मंदिर की दान पेटी पर कोरोना का असर ! 2020 में सोने चांदी के दान में दो से तीन गुना कमी

6/20/2021 5:34:29 PM

उज्जैन: कोरोना वायरस से जहां आमजनजीवन पर असर पड़ा है वहीं इसका असर बाबा महाकालेश्वर मंदिर में होने वाले दान में देखने को मिला है। कोरोना काल की पहली लहर में महाकाल मंदिर में सोना चांदी के दान में आई भारी गिरावट देखने को मिली है। जहां मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश बंद होने व आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने से बड़ा असर देखने को मिला। मंदिर प्रशासक जूनवाल ने कहा मंदिर को जहां 2019 अप्रैल से मार्च 2020 में 848.61 ग्राम सोना व 97606 ग्राम चांदी मिली वहीं अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान 235.55 ग्राम सोना व 47943 चांदी ही दान में मिली। क्योंकि मंदिर दूसरी लहर में भी 77 दिन बंद रहा जो 28 जून से गाइड लाइन के साथ खुलने वाले है इसका असर भी आने वाले समय में देखने को मिल सकता है।

PunjabKesari

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का मंदिर हजारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, देश विदेश से हर रोज मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते है ऐसे में श्रद्धालु मनोकामना पूर्ण होने पर मंदिर के निर्माण के लिए दान में नगद राशि, सोना चांदी भारी संख्या में अर्पित करते आये हैं। लेकिन कोरोना का समय है मंदिर विगत वर्ष 22 मार्च 2020 वित्त वर्ष शुरू होने के 9 दिन पहले और 25 जून 2020 तक यानी 84 दिन कुल 93 दिन बंद रहा।

PunjabKesari

वहीं दूसरी लहर में मंदिर वित्त वर्ष शुरू होते ही 12 अप्रैल 2021 से 28 जून 2021 तक यानी 77 दिन बंद रहा, जिसका बड़ा असर अब मंदिर की आय पर देखने को मिला है, मंदिर बंद होने से व महामारी में आम जन की आर्थिक स्तिथि पर प्रभाव पड़ने से दान में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोना चांदी की ही बात करें तो मंदिर को वर्ष 2019 अप्रैल से मार्च 2020 के मुकाबले तीन गुना सोना और दो गुना चांदी कम मिली है।

PunjabKesari

मंदिर प्रशासक मूलचंद जूनवाल से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 में खूब दान आया उस वक़्त सोना 848.61 ग्राम मिला तो चांदी 97607 ग्राम मंदिर को दान में मिली लेकिन संक्रमण कि पहली लहर का असर वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2020 शुरू होने के 9 दिन पहले ही देखने को मिल गया था, जिसमें मंदिर को 22 मार्च 2020 से 25 जून 2020 तक यानी 93 दिन बंद रखा गया।

PunjabKesari

इस वजह से 2019 से 2020 के अंतराल में मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन 2020 से 2021 के अंतराल में मंदिर को 84 दिन व कुल 93 दिन बंद किया गया तो उसका असर अच्छा खासा देखने को मिला। मंदिर प्रशासक जूनवाल ने बताया मंदिर को  2019 अप्रैल से मार्च 2020 में 848.61 ग्राम सोना व 97606 ग्राम चांदी मिली। वहीं अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान 235.55 ग्राम सोना व 47943 चांदी ही दान में मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News