देश के नंबर 1 शहर में खतरे की घंटी साबित हो सकती है कोरोना की रफ्तार, टूटे सारे रिकॉर्ड

9/22/2020 11:42:07 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शासन प्रशासन की लाख कोशिशों को बावजूद कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। आंकड़ों के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इस बात ये लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन इस आंकड़े ने पहले सैकड़ा पार किया फिर दोहरा शतक लगाया और अब तीन सौ को पार कर चार सौ तक पहुंच चुका है। ऐसा नहीं कि इसको रोकने या इसकी चेन को ब्रेक करने कि कोशिश नहीं कि जा रही इस वायरस की बढ़़ती चेन को ब्रेक करने का हर संभव प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहा है।लेकिन कहीं न कहीं कोई कोई चूक है जो आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। क्योंकि शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 20 हजार से पार हो गया है।



सोमवार 3642 सैंपल की जांच हुई जिसमें 446 पॉजिटिव व 3147 निगेटिव मिले। इसके साथ ही अब तक इंदौर में कुल 20 हजार 383 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 77 हजार 642 की जांच की जा चुकी है। आज 1120 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 52924 है। इधर 190 व 260 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। कुल डिस्चार्ज 16 हजार हो चुके हैं।



शहर में एक्टिव मरीज का आंकड़ा 3874 है कोरोना के कहर से कब ओर कैसे आजादी मिलेगी ये कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी। बहरहाल यह कहा जा सकता है कि तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या आम शहरी का कोरोना की गाइड लाइन का पालन ना करना एक बड़ा कारण हो सकता है। इसी का नतीजा है कि इंदौर में कोरोना के कहर का रिकॉर्ड टूटना जारी है। कुल पॉजिटिव 20 हजार पार हो गए हैं। सोमवार को सबसे अधिक 446 कोरोना पॉजिटिव मिले चार और मौत के बाद कुल मृतक 509 हो गए।

meena

This news is meena