कोरोना वायरस: 24 घंटे में सामने आए 868 नए मामले, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 39025, अब तक 996 की मौत

8/10/2020 1:07:57 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के 868 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 39025 तक पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना से अब तक कुल 19 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। जिससे मरने वालों की संख्या 996 हो गई है।

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 'पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल एवं इंदौर में तीन-तीन, जबलपुर, मुरैना, बैतूल एवं सिंगरौली में दो-दो और देवास, विदिशा, दमोह, सतना एवं अलीराजपुर में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’ राज्य में अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा 333 मौत इंदौर में हुई है। जबकि भोपाल में 214, उज्जैन में 75, सागर में 36, जबलपुर में 36, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20 एवं खरगोन में 18 लोगों की मौत हुई है।



प्रदेश में रविवार को सबसे ज्यादा मामले इंदर से 173 मामले सामने आए। जबकि जबकि भोपाल में 142, ग्वालियर में 76, जबलपुर में 49, दतिया में 35 एवं उज्जैन में 27 नए मामले आये। प्रदेश में कुल 39,025 संक्रमितों में से अब तक 29,020 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,009 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रविवार को 667 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar