MP की मंत्री उषा ठाकुर का दावा ! टंट्या मामा का ताबीज बांधों कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

12/2/2021 1:20:18 PM

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की दहशत के बीच जहां देश विदेश में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट पर हैं, लेकिन इसी बीच शिवराज की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का एक अनोखा बयान सामने आया है। उनका दावा है कि कोरोना से कुछ नहीं होगा क्योंकि टंट्या मामा के जो ताबीज बटते हैं उनसे लोग स्वस्थ हो जाते हैं।

मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि अभी कोरोना को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है, कोरोना से कुछ नहीं होगा, सब स्वस्थ हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि टंट्या मामा के ताबीज बटते हैं उसे लोग स्वास्थ्य लाभ लेते हैं, असीम आस्था है। इतने बड़े क्रांतिकारी को हम प्रणाम करने जा रहे हैं। किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं होगा।



दरअसल मध्य प्रदेश सरकार 4 दिसंबर को इंदौर के महू स्थित पातालपानी में टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे। वही आसपास के से लगभग 1 लाख से अधिक आदिवासी लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

meena

This news is Content Writer meena