"छोटू तुम्हे अपने भैया भाभी की मौत का बदला लेना होगा मनोज से" सुसाइड नोट छोड़ गायब हुआ दंपति

Thursday, Apr 08, 2021-05:47 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर के एक दंपति जोड़ा अचानक घर से दवा लेने का कहकर गायब हो गया। जब वे काफी समय के बाद भी नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मां बाप की गैरमौजूदगी में उनके दो मासूम बच्चों ने खाना तक नहीं खाया। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो उन्हें घर में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें कारोबारी ने अपने पार्टनर पर 40 लाख रुपये हड़पने के गंभीर आरोप लगाये हैं। उसने लिखा है कि मैं बहुत परेशान हो चुका हूं अब सहन नहीं कर सकता।  मैं अपनी पत्नी के साथ मरने जा रहा हूं। इतना ही नहीं कारोबारी ने सुसाइड नोट में छोटे भाई से बदला लेने के लिए भी लिखा है।मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की वर्षा कॉलोनी का है जहां रहने वाले कारोबारी ब्रजेश प्रजापति सोमवार 5 अप्रैल की रात से पत्नी प्रीति के साथ गायब है।

PunjabKesari

परिजनों ने आस पास उनकी तलाश की लेकिन कहीं भी उनका सुराग नहीं मिला उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस जांच में घर में एक दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला। इसमें ब्रजेश ने अपने पार्टनर मनोज प्रजापति पर 40 लाख रुपये हड़पने के आरोप लगाये हैं और लिखा है कि अब वो सहन नहीं कर सकता, उसे पार्टनर ने धोखा दिया है। इसलिए पत्नी प्रीति के साथ मरने जा रहा है। उसने आगे लिखा कि 2020 में उसने न्यू मुरारी ब्रिक्स के नाम गोराघाट दतिया के पास भट्टे का काम मुरारी, मनोज प्रजापति और मिंटू के साथ शुरू किया था। इसमें 65 लाख रुपये का खर्चा आया था जिसमें 40 लाख रुपये मैंने अपने रिश्तेदारों से इकठ्ठा कर मनोज प्रजापति को दिये जो उसने अय्याशी,शराब में उड़ा दिए। वो मेरे से बेईमानी कर गया इसलिए मैं अपनी पत्नी के साथ मरने जा रहा हूं। सुसाइड नोट में ब्रजेश ने किससे कितने पैसे उधार लिए पूरा हिसाब लिखा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News