दो दरिंदों ने काट डाला गाय का सिर, लोगों ने सड़क पर रखकर किया चक्काजाम, पुलिस बल तैनात
Saturday, Sep 27, 2025-03:26 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह): बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मण बाग मोहल्ले में शनिवार रात एक अजीब और सनसनीखेज घटना हुई। मोहल्ले में रहने वाले लोगों के लिए यह रात यादगार नहीं बल्कि डरावनी बन गई, जब उन्होंने एक गाय का कटा हुआ सिर पाया। सुबह होते ही गुस्साए मोहल्लावासी सड़क पर उतर आए। उन्होंने गाय का सिर सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि उनकी धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं और इस तरह की घट्ना को प्रशासन नजरअंदाज नहीं कर सकता।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय मोहल्ले में कई अज्ञात लोग घूमते हुए देखे गए। इसी वजह से उन्होंने शक जताया कि इन्हीं संदिग्धों ने यह कृत्य किया होगा। घटना की जानकारी लगते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोग न्याय की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने कहा कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और मोहल्ले में शांति कायम रहे।
राजीव पाठक, CSP रीवा ने भी स्थिति का जायजा लिया और लोगों को आश्वस्त किया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले ने रीवा के लक्ष्मण बाग मोहल्ले में धार्मिक भावनाओं और सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस प्रशासन की सक्रियता और उचित कार्रवाई ही अब मोहल्लेवासियों की शांति और भरोसे को बनाए रख सकती है।