जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह चौहान की बहू, मंदिर में हुई सगाई, देखें तस्वीरें

5/23/2024 5:49:16 PM

भोपाल (विनीत पाठक): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की सगाई राजधानी भोपाल की प्रख्यात चिकित्सक रहे जैन की पोती से दो दिनों पहले एक बेहद निजी कार्यक्रम में हुई। बेहद पारिवारिक और सादगी भरे ढंग से हुए इस रोका में शिवराज सिंह चौहान का परिवार और जैन परिवार शामिल रहा। सगाई के बाद दोनों परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है।

PunjabKesari

आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे कार्तिकेय अक्सर शिवराज सिंह चौहान के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में और राजनीतिक रेलियों को संबोधित करते दिखाई दिए जाते हैं तो दूसरी तरफ कुणाल राजनीति से दूर दिखाई देते हैं। बताया जा रहा है कुणाल और जैन परिवार की पुत्री अमेरिका में एक साथ पढ़ाई करते थे। कुणाल इस समय चौहान परिवार की फूड्स एंड डेयरी प्रोडक्ट्स के कारोबार का प्रबंध देख रहे हैं। आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय अभी अविवाहित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News