कमलनाथ से मिले UP के डिप्टी CM, कुंभ में आने का दिया न्योता

1/5/2019 3:48:29 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में लग रहे अर्धकुंभ में आने का न्योता दिया है। केशव प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि, 'आज मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनता की तरफ से मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता और सीएम को अर्धकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है।'

 



PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress,CM Kamalnath, Mate, UP Deputy CM, Keshav Prashad maurya, PrayagRaj, Invite, Kmbh 2019, कुंभ 2019, प्रयागराज कुंभ 


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से हुई मुलाकात में उन्होंने मेला क्षेत्र में एमपी की प्रदर्शनी लगाने की इच्छा जताई थी। इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए जाएंगे कि वो मेला क्षेत्र में मध्य प्रदेश की प्रदर्शनी लगाने के लिए स्थान दें। मौर्य ने दावा किया है कि इस बार 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अर्धकुंभ में शामिल होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत में कुंभ को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress,CM Kamalnath, Mate, UP Deputy CM, Keshav Prashad maurya, PrayagRaj, Invite, Kmbh 2019, कुंभ 2019, प्रयागराज कुंभ 



राम मंदिर पर भी बोले यूपी के डिप्टी सीएम 

राम मंदिर के मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 'फिलहाल ये मसला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। जब भी कोर्ट का फैसला आएगा, राम लला की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनेगा। वहां पर बाबर के नाम की एक भी ईंट नहीं रखी जाएगी।'


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress,CM Kamalnath, Mate, UP Deputy CM, Keshav Prashad maurya, PrayagRaj, Invite, Kmbh 2019, कुंभ 2019, प्रयागराज कुंभ 

क्यों खास है कुंभ 2019

इस वर्ष कुंभ में 192 देशों के लोग हिस्सा लेंगे। इसके लिए कुल 4300 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है। यहां पर 1 लाख 20 हज़ार से ज्यादा शौचालय का निर्माण किया गया है। पुरे मेले को सीसीटीवी से लैस किया गया है। संगम नगरी प्रयाग मेला क्षेत्र में कुल 250 वर्ग किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है एवं 22 पुलों का निर्माण किया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News