बाबा महाकाल के दर्शन करके श्रद्धालुओं ने की नए साल की शुरुआत, भस्म आरती में शामिल हुए लाखों भक्त
Monday, Jan 01, 2024-11:55 AM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): देशभर में नववर्ष की धूम मची हुई है। हर कोई नए साल की शुरुआत अपने अपने अंदाज में करता है। ज्यादातर लोग धार्मिक स्थानों पर नतमस्तक होकर अपने साल की शुरुआत करते हैं। ऐसे में धार्मिक नगरी उज्जैन में भी भक्तों का खासा तांता लगा। साल के पहले दिन लाखों भक्तों ने महाकाल मंदिर में जाकर बाबा महाकाल का आशिर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुआत की। लाखों भक्त भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा के दिव्य दर्शन किए।
नए साल पर सफलता और सुख शांति की प्रार्थना करने लाखों भक्त महाकालेश्वर पहुंचे। आलम यह था कि रात को लंबी कतारें लग गई। भक्तों को असुविधा न हो ऐसे में महाकाल मंदिर में चलित भस्म आरती की शुरुआत की गई।
ऐसे में दर्शनार्थियों ने चलित भस्म आरती के रूप में बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को नए साल का जश्न मनाने का मौका भी मिल गया।