देवास हादसा: मलबे में दबे 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, 10 माह के मासूम समेत 2 की मौत

Wednesday, Aug 26, 2020-11:02 AM (IST)

देवास: देवास में स्टेशन रोड के नजदीक दो मंजिला मकान गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। मकान के मलबे में कई लोग दब गए थे। देर रात एनडीआरफ के रेस्क्यू में एक युवक को तो बचा लिया गया लेकिन 10 माह का बच्चा और युवती दोनों की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि मंगलवार की शाम स्टेशन रोड के पास एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया था। शुरुआती दौर के रेस्क्यू में पुलिस और नगर निगम की टीम ने 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। रात में भोपाल से एनडीआरएफ की टीम ने आकर मोर्चा संभाला और देर रात रेहान नाम के एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्य से इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सिमरस पिता फिरोज (23) और आहिल पिता आदिल शेख(10 माह) के रुप में हुई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News