आकाश को लेकर दिग्गी का मोदी पर हमला, कहा- PM की कथनी करनी में फर्क, उनकी नीयत ठीक नहीं
Wednesday, Jul 03, 2019-11:03 AM (IST)

भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी के आकाश विजयवर्गीय पर दिए गए बयान को लेकर तंज कसा है। दिग्गी ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा है कि 'अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो आकाश को निष्कासित करके दिखाएं। पीएम कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। मुझे उम्मीद नहीं कि आकाश के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाएगा।'
दिग्गी राजा ने प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अमित शाह पर भी तंज कसते हुए कहा है कि ‘अगर पीएम मोदी आकाश को निष्कासित करते हैं तो उनको बधाई। यदि ऐसा नहीं होता है तो यही कहेंगे कि आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नियत साफ़ नहीं है। मुझे नहीं लगता अमित शाह अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे। देखते हैं।’
अगर एेंसा होता है तो मोदी जी आपको बधाई। यदि नहीं होता है तो यही कहेंगे आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नियत साफ़ नहीं है। मुझे नहीं लगता अमित शाह जी अपने प्रिय मित्र कैलाश वीजावर्गीय के बेटे का कोई नुक्सान होने देंगे। देखते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 3, 2019
बता दें कि पीएम मोदी ने कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश के बयान के खिलाफ नाराजगी प्रकट की और आकाश के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही जो आकाश के रिहा होने पर उनका स्वागत करने पहुंचे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
'' बिहार को फिर से ठगने आ रहे हैं प्रधानमंत्री'', PM मोदी की सिवान रैली से पहले तेजस्वी का तीखा हमला
