आकाश को लेकर दिग्गी का मोदी पर हमला, कहा- PM की कथनी करनी में फर्क, उनकी नीयत ठीक नहीं

7/3/2019 11:03:45 AM

भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी के आकाश विजयवर्गीय पर दिए गए बयान को लेकर तंज कसा है। दिग्गी ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा है कि 'अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो आकाश को निष्कासित करके दिखाएं। पीएम कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। मुझे उम्मीद नहीं कि आकाश के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाएगा।'

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Punjab kesari, Bhopal, Congress, Digvijaya Singh, Attacks, PM Modi, Akash Vijayvargeeya, Amit shah

दिग्गी राजा ने प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अमित शाह पर भी तंज कसते हुए कहा है कि ‘अगर पीएम मोदी आकाश को निष्कासित करते हैं तो उनको बधाई। यदि ऐसा नहीं होता है तो यही कहेंगे कि आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नियत साफ़ नहीं है। मुझे नहीं लगता अमित शाह अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे। देखते हैं।’
 

 

बता दें कि पीएम मोदी ने कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश के बयान के खिलाफ नाराजगी प्रकट की और आकाश के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही जो आकाश के रिहा होने पर उनका स्वागत करने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News