राम मंदिर को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- इस अखाड़े से लें सलाह

1/29/2019 4:19:52 PM

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अयोध्या की विवादित भूमि को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 'अयोध्या की विवादित भूमि को किसे देनी है, इस पर निर्मोही अखाड़ा से सलाह लें। दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1993 में नरसिम्हा राव सरकार ने रमाला ट्रस्ट को विवादित भूमि देने का फैसला किया था, मगर यह लागू नही हो सका।'

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भूमि किसे देनी है निर्मोही अखाड़ा से पूछें लेकिन प्राथमिकता रमाला ट्रस्ट को देनी चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर केंद्र सरकार चुनाव जीतने का रास्ता ढूंढ रही है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले को लेकर होने वाली सुनवाई एक बार फिर टल गई है। जिसका कारण यह बताया जा रहा है कि इस तारीख को जस्टिस एसए बोबडे मौजूद नहीं रहेंगे। आगे की सुनवाई की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। पहले ये सुनवाई मंगलवार को होनी थी, लेकिन महीने ऐसा दूसरी बार हुआ है कि अयोध्या मामले की सुनवाई टल गई हो। जस्टिस यूयू ललित के बेंच से हटने के बाद सुनवाई 10 जनवरी से बढ़ा दी गई थी।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar