दिग्गी ने संसद में उठाया थरूर और राजदीप के खिलाफ दर्ज देशद्रोह का मामला, गृह मंत्री से किया ये अनुरोध

2/3/2021 5:12:59 PM

भोपाल: सांसद दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर और राजदीप सरदेसाई समेत कुछ पत्रकारों पर दर्ज मामले को राज्यसभा में उठाया। गणतंत्र दिवस में किसानों की ट्रैक्टर परेड रैली को भड़काने का आरोप शशि थरूर समेत कुछ पत्रकारों पर लगे थे।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये व्यक्तियों का उत्पीड़न है क्योंकि उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है। उन्होंने गृह मंत्री से इस मामले को देखने का अनुरोध किया है। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि तीन राज्यों में एक ही प्रकार के मामले इनके खिलाफ दर्ज किए गए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि शशि थरूर समेत जाने-माने पत्रकारों पर ट्रैक्टर परेड रैली के दौरान गलत ट्वीट कर हिंसा भड़काने का मामला नोएडा सेक्टर-20 समेत मध्य प्रदेश के भोपाल में दर्ज हुआ था।

बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान एक ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत हो गई थी। इस घटना को शशी थरूर समेत पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पुलिस द्वारा एक आंदोलनकारी किसान की हत्या बताया था, लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर पलटने वाला वीडियो जारी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shahil sharma

Recommended News

Related News