जेटली के वार पर दिग्विजय का पलटवार, बोले- ''आप से यह उम्मीद नहीं थी।''

12/17/2018 1:34:40 PM

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने वित्तमंत्री अरुण जेटली पर कमलनाथ को लेकर पलटवार किया है। सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को 1984 में हुए सिख दंगों के लिए दोषी माना है और उम्रकैद की सजा दे दी। जिसे लेकर अरुण जेटली ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'सिख समाज जिस दूसरे नेता को भी इस मामले में दोषी मानता है कांग्रेस उसे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला रही है।'

जेटली के द्वारा दिए गए इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि, 'अरुण जेटली आप से यह उम्मीद नहीं थी। कमल नाथ पर ना तो इस प्रकरण में कोई FIR है ना charge sheet है ना किसी अदालत में कोई प्रकरण है। 1991 से केंद्र में मंत्री रहे तब आपको कोई आपत्ति नहीं थी अब आप को क्या हो गया?'

बता दें कि, 1984 में हुए दंगों में कमलनाथ का भी नाम आया था हालांकि वे हमेशा अपने ऊपर लगे इस आरोप को खारिज करते आए हैं। लेकिन अब उनके सीएम पद के शपथ गृहण समारोह से पहले विपक्षी लगातार उन पर हमला बोल रहे हैं।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar