Pulwama attack को लेकर दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा, कहा- देश को पुलवामा हमले का सच बताइए

4/17/2023 12:44:17 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पुलवामा अटैक को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।अपने चिरपरिचीत अंदाज में उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि पुलवामा हमले का सच देश को बताया जाना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा- पुलवामा हमले का सच देश को बताया जाना चाहिए। बीजेपी पर दिग्विजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। पुलवामा मामले को बीजेपी ने सत्ता की सीढ़ियों में तब्दील किया है।

दिग्विजय सिंह ने अगले ही ट्वीट में लिखा कि- भाजपा पर सवाल हिंदू धर्म पर नहीं है। पीएम मोदी पर सवाल देश पर नहीं है और पुलवामा पर सवाल सेना पर नहीं। पुलवामा का सच देश के नागरिकों को बताया जाना चाहिए, कैसे सैनिकों को मौत के मुंह में जाने दिया गया। पूरे मामले को भाजपा ने सत्ता की सीढ़ियों में तब्दील कर दिया।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि किसी कांग्रेस नेता ने पुलवामा हमले को लेकर सरकार को घेरा हो। इससे पहले भी कई कांग्रेस नेता पुलवामा अटैक के मामले को उठा चुके हैं।

meena

This news is Content Writer meena